बिसौली: उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले तहसील बिसौली के लेखपालों ने लंबित मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले शनिवार को 11 बजे करीब लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में लेखपालों ने तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अमित कुमार ने कहा कि पिछले 9 वर्षों से लेखपालों की शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान, पदोन्नति और अन्य सुविधाओं में कोई सुधार नहीं हुआ है।