जनपद के सिधौली इलाके के मंझा गांव में कह सुनी पर हुए विवाद में नाराज होकर बहू ने बुजुर्ग सास को लाठी डंडों से बेरहमी से पीट दिया था। बहू की पिटाई से गंभीर रूप से घायल हुई बुजुर्ग महिला को उपचार के लिए सिधौली स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भर्ती कराया गया था, जहां से डॉक्टर ने हालात बिगड़ने के कारण बुजुर्ग महिला को सीतापुर के जिला अस्पताल भेज दिया है।