बीकापुर: हैदरगंज पुलिस ने ईमानदारी की पेश की मिसाल, रुपये और जेवर से भरा लेडिस पर्स महिला के पति को लौटाया
खबर हैदरगंज थाना क्षेत्र के बेलाराम बाग की है, जहां रविवार को दिन में बाग के पास सड़क के किनारे एक लेडिस पर्स कांस्टेबल गौरव उत्प्रेती को पड़ा हुआ मिला, पर्स में रुपये और जेवर रखे थे, जिसे कांस्टेबल ने पर्स के मालिक की तलाश शुरु किया, देर शाम थाना क्षेत्र के पछियाना के माधवपुर निवासी विजय कुमार ने अपनी पत्नी सपना का पर्स बताया, पुष्टि होने पर सौप दिया गया।