कोंडागांव: कोंडागांव में नाबालिग बच्चों के सड़क पर उतरने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लिया संज्ञान, प्रशासन से रिपोर्ट तलब
कोण्डागांव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कोंडागांव नगर के नाबालिग स्कूली बच्चों द्वारा गुरुवार को स्कूल समय में सड़क पर उतरकर किए गए प्रदर्शन को गंभीरता से लेते हुए आज शुक्रवार दोपहर 2 बजे एक पत्र जारी करते हुए जिला प्रशासन से सोमवार तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। यह संज्ञान स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर के आधार पर लिया गया।