शिवपुरी नगर: आईटीआई चौराहा पर कार और बाइक की भिड़ंत में प्राइवेट स्कूल के शिक्षक घायल
आज सोमवार की सुबह साढ़े 7 बजे कार क्रमांक DL 8 CAF 4118 स्टेडियम तरफ से आ रही थी। तभी आईटीआई चौराह पर सामने से आ रही बाइक क्रमांक MP 33 MK 4742 से उसकी भिड़ंत हो गई। जिससे हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बाइक सवार की पहचान दून पब्लिक स्कूल के शिक्षक हारिश खान के रूप में हुई है।