जौरा: जौरा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान बेअसर, लोगों ने मुख्य बाजार में फिर किया अतिक्रमण
Joura, Morena | Nov 23, 2025 जौरा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान हुआ बे असर लोगों ने मुख्य बाजार पचबीघा में रोड पर फिर किया अतिक्रमण। जानकारी के अनुसार बता दें की पचबीघा के मुख्य बाजार में लोगों ने रोड पर हाथ ठेला एवं सामान रखकर अतिक्रमण कर रखा है जिससे कि लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।