झांसी: राजा गंगाधर राव ने पूर्वजों को उपहार में दी थी जमीन, अब दबंग कर रहे कब्जा, बजरिया निवासी लोगों ने DM को दिया शिकायत पत्र
Jhansi, Jhansi | Nov 6, 2025 गुरुवार की दोपहर 2 बजे बजरिया निवासी लोगों ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह लोग नक्काल जाति के कलाकार लोग है। उनके पूर्वज राजा गंगाधर राव के दरबार में नौटंकी और सांस्कृतिक कार्यक्रम करते थे। पूर्वजों को राजा गंगाधर राव द्वारा उपहार में डडियापुरा में जमीन दी गई थी जिस पर अब कुछ दबंग लोग कब्जा कर जान से मारने की धमकी दे रहे है।