चरखी दादरी: च.दादरी में LIC एजेंट को सम्मोहित कर चोर साढ़े चार तोला सोना, कड़ा व अंगूठी ले उड़े, CCTV में कैद हुई घटना
च.दादरी शहर के हीरा चौक निवासी स्कूटी सवार एलआईसी एजेंट को पता पूछने के बहाने रुकवाकर उसे सम्मोहित कर सोने का कड़ा व अंगूठी चोरी करने का मामला सामने आया है। तीन लोगों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित ने सिटी थाना पुलिस को शिकायत देकर कड़ा व अंगूठी बरामद करने और उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।