इगलास। ग्राम वरौठ निवासी मधु का कहना है कि उसका बेटा मोहित 15 दिसम्बर कोबच्चों के साथ खेल रहा था। वहां पर खेल रहे टीटू, दीपू व जितेन्द्र ने खेलने के दौरान हुए विवाद में पीट दिया। जब मैं शिकायत करने टीटू के घर गई तो उक्त तीनों ने मेरे साथ भी गाली गलौज करने लगे और मेरे विरोध करने पर मेरे साथ भी मारपीट की और धमकी दी कि अगर और कुछ बोली तो जान से मार देंगे।