मैनाटांड़: नरकटियागंज में भाकपा (माले) विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने अनुमंडल परिसर में नामांकन पत्र दाखिल किया
बेतिया के नरकटियागंज अनुमंडल कार्यालय परिसर में भाकपा (माले) के निवर्तमान सिकटा विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान क्षेत्र से आए समर्थकों की भीड़ मौजूद रही। परिसर में "वीरेंद्र गुप्ता जिंदाबाद" और "भाकपा माले जिंदाबाद" जैसे नारे लगाए गए। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी।