गंगरार: गंगरार क्षेत्र में शिक्षक परिवार अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया
गंगरार उपखण्ड की ग्राम पंचायत कुंवालिया में "स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार" अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर (राजकीय आयुर्वेद औषधालय) में स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 22 महिलाओं, गर्भवती स्त्रियों और किशोरियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं NCD स्क्रीनिंग (बीपी, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन व वजन) की गई तथा आवश्यक औषधियां वितरित की गईं।