कुकड़ू: वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 11 लाख 84 हजार रुपये नगद किए बरामद
झारखंड में आदर्श आचार संहिता लगते ही गुरुवार दोपहर 3 बजे को तिरुलडीह थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान करीब 11 लाख 84 हजार रुपए नगद कार से बरामद किया गया. तिरुलडीह थाना प्रभारी एवं एसएसटी की टीम द्वारा क्षेत्र के शहीद चौक पर अचौक वाहन जांच चलाया गया जिसमें कार से रुपए बरामद हुआ.