फरीदाबाद: जिले के 9 केंद्रों पर एनडीए, सीडीएस की परीक्षा हुई, 3663 बच्चों ने दी परीक्षा: ADC सतवीर मान
फरीदाबाद में आज 9 केन्द्रों पर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा नेशनल डिफेंस अकादमी एवं नेवल अकादमी और कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा कराई गई। जिसमें 3663 बच्चों ने पेपर दिया, जबकि 1096 बच्चे गैर-हाजिर रहे। 3663 बच्चों ने दी परीक्षा ADC सतबीर मान ने बताया कि, एनडीए/एनए-II परीक्षा में पहली शिफ्ट का पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक चला। जिसमें कुल 2