केतार: केतार में गुम हुए मोबाइल थाना प्रभारी ने मोबाइल मालिकों को लौटाए
Ketar, Garhwa | Oct 10, 2025 केतार थाना परिसर में शुक्रवार को अपराह्न करीब तीन बजे थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी के नेतृत्व में पांच मोबाइल उनके मूल स्वामियों को सौंपे गए। इनमें पालनगर गांव के रूपेश पाल, छाताकुंड गांव के अक्षय साह, खोन्हर गांव के ओमप्रकाश गुप्ता, पाचाडुमर गांव के आशुतोष कुमार एवं राजकमल शुक्ला के गुम हुये मोबाईल को बरामद कर वितरित किया गया।इस मौके पर थाना प्रभारी ने बत