भैंसा गांव में फायरिंग के ईनामी आरोपियों को पकड़ा गया, टोडाभीम पुलिस ने ऑपरेशन हंता के तहत की कार्रवाई
Todabhim, Sawai Madhopur | Oct 28, 2025
टोडाभीम थाना पुलिस ने मंगलवार सायं 4 बजे ऑपरेशन हंता के तहत कार्रवाई करते हुए भैंसा गांव में फायरिंग के आरोपियों को गिरफ्तार किया है एसपी करौली के द्वारा आरोपियों पर 5-5 हजार रूपए का नाम घोषित था आरोपियों ने विगत दिनों में भैंसा निवासी पीड़ित पर जानलेवा हमले के उद्देश्य से फायरिंग की थी। कार्रवाई में ASP हिंडौन, DSP व SHO टोडाभीम की अहम भूमिका रही है।