चन्द्रपुरा: शांति नगर में रसायनिक केमिकल से बना नकली दूध बाजार में बेचा जा रहा है, वीडियो वायरल
शान्ति नगर में कुछ लोगों द्वारा चोरी छिपे रसायनिक केमिकल से नकली दुध निर्मित कर बाजार में भेजा जा रहा है। जिसका वीडियो शुक्रवार लगभग 4 से बजे 5 बजे के बीच में वारयल हो गया। जिसे लेकर लोगो के बीच चर्चा का विशेष बना हुआ है। इन दिनों अधिक मुनाफा कमाने के लालच में लोग नकली दूध बनाकर धड़ल्ले से बेच रहे है। वीडियो में नकली दुध बनाते युवक साफ साफ दिखाई दे रहा है कि