मढ़ौरा: मढ़ौरा में कृषि विभाग किसानों को 420 क्विंटल गेहूं अनुदानित दर पर वितरित कर रहा है
मढ़ौरा में किसानों को कृषि विभाग के माध्यम से 420 क्विंटल गेहूँ के बीज को अनुदानित दर पर वितरण कर रहा है रविवार की दोपहर बारह बजे किसानों को बॉयोमेट्रिक सत्यापन के उपरांत वितरण बीज वितरण किया गया। इस संबंध में प्रखंड कृषि समन्वयक रजनिकांत ने बताया कि मढ़ौरा के सभी पंचायतों में किसानों को अनुदानित दर पर गेहुं का बीज वितरण शुरु कर दिया गया है।