टोंक: पुलिस लाइन से पटेल सर्किल तक आयोजित रन फॉर यूनिटी को एसपी व नवी बटालियन कमांडेंट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
Tonk, Tonk | Oct 31, 2025 लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर पुलिस लाइन टोंक से पटेल सर्किल तक आयोजित रन फॉर यूनिटी को शुक्रवार को टोंक एसपी राजेश कुमार मीणा व नवी बटालियन कमांडेंट पवन कुमार जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।