रातू: “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” अभियान रातु प्रखंड के रातु पश्चिमी, बाजपुर और तिगरा पंचायत में शुरू
Ratu, Ranchi | Nov 25, 2025 मंगलवार 25 नवंबर 2025 समय दोपहर 12:00 से रातु प्रखंड के रातु पश्चिमी,बाजपुर और तिगरा पंचायत में “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किया गया। ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुँचे और विभिन्न सरकारी सेवाओं व योजनाओं का लाभ उठाया।शिविर में आय, जाति, आवासीय प्रमाणपत्र, पेंशन, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा, श्रम विभाग और मनरेगा के कार्य हुआ।