आदित्यपुर गम्हरिया: उप विकास आयुक्त के कार्यालय कक्ष में जल सेवा आंकलन कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने हेतु पंचायतों में बैठक
शनिवार 10 दिसम्बर शाम 5 बजे के आसपास मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि बैठक के दौरान जिले के चयनित पंचायतों में जल सेवा आंकलन की संपूर्ण प्रक्रिया, कार्य-पद्धति एवं निर्धारित समय-सीमा के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस क्रम में प्रखण्ड राजनगर की पंचायत गोविंदपुर एवं टीटीडीह, खरसावां प्रखण्ड की पंचायत कृष्णापुर एवं चिलकु, कुकरू प्रखण्ड की पंचाय