डिबाई: मिशन शक्ति-5 अभियान के अंतर्गत थाना नरौरा की मिशन शक्ति टीम ने गुमशुदा नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद किया
थाना नरौरा में नियुक्त मिशन शक्ति पुलिस टीम द्वारा थाना नरौरा क्षेत्रान्तर्गत बैलोन माता मंदिर पर दर्शन के लिए आई एक नाबालिग लडकी के गुम होने के उपरान्त सकुशल बरामद किया गया।जनपद कासगंज निवासी परिवार थाना नरौरा क्षेत्रान्तर्गत बैलोन माता मंदिर पर दर्शन के लिए आया था जिसमें एक नाबालिग लड़की अपने परिजनों को बिना बताये कहीं चली गयी थी।