बालाघाट: बालाघाट विधायक डीएफओ पर करेंगी मानहानि का दावा, कहा- निराधार आरोपों से मेरी छवि धूमिल करने का हुआ प्रयास
विधायक अनुभा मुंजारे ने सोमवार दोपहर करीब 2 बजे अपने निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार साबित हुए हैं। इन आरोपों के माध्यम से उनकी राजनीतिक एवं सामाजिक छवि धूमिल करने का सुनियोजित प्रयास किया गया था। इस मामले में उन्होंने संबंधित डीएफओ के खिलाफ न्यायालय में मानहानि का दावा दायर करने की घोषणा की है।