चम्बा: डीसी राणा ने संभाला नायब तहसीलदार सलूणी का कार्यभार
Chamba, Chamba | Jun 9, 2025 तहत नायब तहसीलदार सलूणी के पद पर डीसी राणा ने अपना कार्यभार संभाल लिया है।डीसी राणा इससे पूर्व कांगड़ा जिला की हारचकियां उप तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर करीब 3 साल कार्यरत रहे हैं।वे भलेई में भी नायब तहसीलदार रहे।डीसी राणा मूल रूप से चंबा जिला के हिमगिरी क्षेत्र से संबंध रखते हैं।