भैंसवार में जमीनी विवाद, चचेरे भाइयों ने भाई को पीटा, बचाने आई बेटी भी घायल, पिता-पुत्री अस्पताल में भर्ती
कोठी के भैंसवार में जमीनी विवाद के चलते चचेरे भाइयों रामहृदय कुशवाहा और सूर्यबली कुशवाहा ने भाई छेदीलाल कुशवाहा के साथ मारपीट कर दी । पिता को बचाने आई बेटी अर्चना कुशवाहा के साथ भी मारपीट कर दी गई । थाने में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस शुक्रवार की सुबह 11 बजे घायल पिता छेदीलाल और पुत्री अर्चना को सतना जिला अस्पताल लाकर भर्ती कर दिया है ।