लिट्टीपाड़ा: लिट्टीपाड़ा विधायक ने दो सड़कों का किया शिलान्यास, ग्रामीणों में खुशी
Litipara, Pakur | Oct 11, 2025 विकास योजनाओं को गति देते हुए लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने शनिवार 1 बजे करीब दो महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास नारियल फोड़कर व फीता काटकर किया। पहली योजना तालझारी पंचायत क्षेत्र के तालझारी से खंभी चरका पहाड़ होते हुए आसंबनी तक बनाई जाएगी।