नमहोल: झंडूता उपमंडल की मुख्य सड़क के तंग मोड़ों को खोलने की मांग तेज हुई
झंडूता उपमंडल के पनौल से समोह होते हुए झंडूता आने वाली मुख्य सड़क के खतरनाक तंग मोड़ों को चौड़ा करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। स्थानीय लोग लंबे समय से इस सड़क की दुर्दशा को लेकर परेशान हैं और आशंका जता रहे हैं कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।