सेड़वा: सेड़वा और बाखासर पुलिस ने कार्रवाई कर फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों को किया गिरफ्तार
Sedwa, Barmer | Oct 15, 2025 बाड़मेर जिले की सेड़वा एवं बकर पुलिस ने ऑपरेशन धरकभर के तहत कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे पांच-पांच हजार रुपए के इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कियाहै। आपको बता दे कि यह दोनों आरोपी साता गांव के निवासी है लंबे समय से फरार चल रहे थे बाड़मेर एसपी के निर्देश पर दोनों थाने की पुलिस ने कार्रवाई की