पाकुड़िया: लेम्पस परिसर में बीससूत्री अध्यक्ष व उपप्रणुख ने रबी फसल 2025 के लिए अनुदानित दर पर बीज किया वितरण #Agriculture
Pakuria, Pakur | Nov 18, 2025 पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय स्थित लेम्पस कार्यालय में मंगलवार को रबी मौसम 2025 हेतु बीज विनिमय व बीज उत्पादन योजना के तहत किसानों को 50% अनुदानित दर पर उच्च गुणवत्ता वाले गेहूं व चना बीज का वितरण शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड उपप्रमुख अर्चना देवी,20सूत्री अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा व अन्य जनप्रतिनिधि ने मंगलवार दो बजे फिता काट कर शुभारंभ किता ।