सबलगढ़: सबलगढ़ शहर में भारी गंदगी को लेकर सीएमओ ने करवाई सड़क व नालों की सफाई
सबलगढ़ में आज गुरुवार को सुबह 10 बजे नगर पालिका सीएमओ ने सबलगढ़ शहर में नालों सड़कों की सफाई कराई है दरसल फिछलें कुछ दिनों से शहर में भारी गंदगी पसरी थी इससे लोगो को परेशानी हो रही साथ शहरवासियों ने इसकी शिकायत कलेक्टर व एसडीएम से की एसडीएम के हस्तछेप के बाद आज साफ सफाई कराई गई है अब गंदगी से लोगो को राहत मिलेंगी