ए सी एम ओ डाँ बी के चौहान ने किया मुख्यमंत्री आरोग्य मेला अकौना और अजनर का निरीक्षण कैम्पस और बार्ड मे साफ सफाई के दिए निर्देश,मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 144 मरीजों की हुआ इलाज मुख्य चिकित्साधिकारी महोबा डॉ. आशाराम के निर्देशन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर के अधीक्ष,क डॉ. पवन राजपूत की देखरेख में चल रहा था।