थाना जहानगंज में महरूपुर बीजल के पास दो बाईकों की।भिड़ंत हो गई।जिसमें बाइक सवार सैनिक विनीत दूसरी बाइक सवार अंकित की मौत हो गई।जिला अस्पताल लोहिया में रविवार शाम करीब 6: 15 मृत घोषित कर दिया गया। विनीत की पत्नी निशा पुत्र रोहन भी घायल हो गया,जिनका उपचार जारी है।वही अन्य घायल ओमवीर और राजकुमार का भी उपचार जिला अस्पताल लोहिया में चल रहा है।