टेहरोली: बम्होरी में तहसीलदार ने बूथ मतदाता केंद्र का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय बम्हौरी में रविवार को समय 4 बजे मऊरानीपुर के तहसीलदार ललित पांडे ने बूथ का निरीक्षण कर मतदाता परीक्षण SIR प्रक्रिया की प्रगति पर संतोष जताया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ बीएलओ जुगल किशोर त्रिपाठी एवं उमा देवी मौजूद रहीं। तहसीलदार ने गांव पहुंचकर मतदान सूची परीक्षण कार्य की विस्तृत जानकारी ली है |