धरियावद: जाखम बांध जल वितरण समिति धरियावद की बैठक आयोजित, 20 नवम्बर से रबी फसल के लिए किसानों को मिलेगा नहरों में पानी
जाखम बांध रबी की फसल को लेकर बांध से नहरों में जल वितरण हेतु समिति की बैठक गुरुवार को दोपहर सिंचाई विभाग पुरानी कॉलोनी परिसर में आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलेक्टर विजयेश कुमार पंड्या द्वारा की। वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर क्षेत्रीय विधायक थावरचंद डामोर,उप जिला प्रमुख सागरमल बोहरा,प्रधान हकरी देवी मीणा,अधिशाषी अभियंता सांवरिया मीणा थे।