रफीगंज शहर के वार्ड नंबर 16 नुतन नगर, डाक-बंगला एवं कियाखाप के आसपास जगहों पर इन दिनों बंदरो का खौफ दिख रहा है। स्थानीय बबलू यादव ने कहा कि लगभग 8-10 दिनों से लगभग एक दर्जन बंदार खाना की तलाश में घुम रहे हैं। तथा के घर के छत पर रखे सम्मान को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी।