हलसी: हलसी के मनोकामन मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर में जलाए गए 11,108 दीप
हलसी स्थित मनोकामना मां वैष्णवी दुर्गा मंदिर परिसर में दीपावली की पूर्व संध्या रविवार की अपराह्न 11108 दीप जलाए गए. अपराह्न 9 बजे मंदिर परिसर दीपों से जगमगा रहा था. प्रत्येक वर्ष दीपावली की पूर्व संध्या मंदिर परिसर में इस तरह का दीपोत्सव का आयोजन होता है. मौके पर हजारों की संख्या में लोग शामिल होकर कार्यक्रम में सहभागी बने. प्रसाद का भी वितरण हुआ.