कोटा: खनिज विभाग ने कोटा क्षेत्र से 4 ट्रैक्टर और 1 जेसीबी सहित कुल 8 वाहनों को खनिजों के अवैध परिवहन के आरोप में किया ज़ब्त
Kota, Bilaspur | Oct 28, 2025 खनिज विभाग के टीम ने कोटा क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन पर बड़ी कार्यवाही की है। खनिज विभाग ने सिरगिट्टी, सरवानी ,काठाकोनी क्षेत्र से 1 ट्रैक्टर 1 हाईवे और 1 जेसीबी को जप्त कर थाना सिरगिट्टी और जांच चौकी लावर की अभिरक्षा में रखा।वही कपसिया कला क्षेत्र में मूरुम के अवैध खनन परिवहन करते 4 ट्रैक्टर ट्राली 1 जेसीबी को थाना कोटा की अभिरक्षा में रखा गया है