नैनवां: बिजलवा गाँव में विवाहिता ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या की, भाई ने ससुराल पक्ष पर हत्या का लगाया आरोप
Nainwa, Bundi | Sep 25, 2025 विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या घर पर चद्दर के पाइप से रस्सी के सहारे लटककर की जीवन लीला समाप्त मृतका 35 वर्षीय विवाहिता रामपति बाई पत्नी आशाराम मीणा है बिजलबा गांव निवासी सूचना पर नैनवां थाना पुलिस पहुंची मौके पर, मृतका के शव को लिया कब्जे मे नैनवां उप जिला अस्पताल में रखवाया मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस को सौंपी ।