शाहजहांपुर। जनपद के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने गुरुवार को भाजपा कार्यालय में विकसित भारत–जी राम जी योजना को लेकर प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे धरातल पर उतारा गया है। मंत्री ने बताया कि योजना के तहत एक वर्ष में 60 दिन कार्य बंद रहेगा, जिससे खेती-बाड़ी में मजदूरों की कमी नहीं होगी।