सरोजनी नगर: पारा में सिलेंडर लदे ट्रक ने नेशनल एथलीट को मारी टक्कर, युवती की हुई मौत
आज रविवार की सुबह 7:00 बजे लगभग में सड़क हादसे में नेशनल एथलीट की मौत हो गई। वह हॉकी टीम की प्लेयर भी थीं। वह एलपीएस में स्पोर्ट्स टीचर थीं। स्कूल गईं तो घर में फोन भूल गई थीं। फोन लेने के लिए वापस आते समय उन्हें सिलेंडर लदे ट्रक ने रौंद दिया। मृतका की पहचान जूली यादव (23) के रूप में हुई। घटना पारा थाना क्षेत्र के मौदा मोड़ की है।