पानीपत: पानीपत में कारोबारी के घर से सवा करोड़ की चोरी, चोर 1 किलो सोना व ₹20 लाख कैश ले गए
पानीपत के पॉश एरिया हुड्डा सेक्टर 12 में हैंडलूम कारोबारी की कोठी को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। चोरों ने कोठी से 20 लाख कैश और एक किलो से ज्यादा सोना चुरा लिया है। सोने में 55 तोले से ज्यादा के आभूषण शामिल हैं। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब परिवार देहरादून गया हुआ था।