पचंबा थाना क्षेत्र के तेलोडीह निवासी मोहम्मद इजहार ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चनगड़ा गांव की रैयती खतियानी जमीन की अवैध बिक्री का आरोप लगाते हुए मंगलवार को 2 बजे पपरवाटांड पहुंचकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के नाम आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि खाता संख्या 20, मौजा चनगड़ा की उक्त जमीन उनके परदादा लिलो मियां के नाम सर्वे खतियान में दर्ज है।