एकमा नगर प्रशासन ने बाजार क्षेत्र में बढ़ते अवैध अतिक्रमण पर कड़ा रुख अपनाते हुए 16 दिसंबर से विशेष अभियान चलाने का घोषणा की है। सोमवार को करीब 2:00 बजे हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि ब्लॉक रोड और स्टेशन रोड पर सरकारी जमीन पर किए गए अस्थाई अतिक्रमण को स्थानीय पुलिस की मदद से हटाया जाएगा। नियमों के उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।