बहराइच: नई बस्ती बक्शीपुरा से स्कूल जाने के लिए निकली दो नाबालिग बच्चियां लापता हुईं, थाना दरगाह पुलिस ने सकुशल किया बरामद
थाना दरगाह क्षेत्र अंतर्गत स्थित धर्मपाल भट्ठा बक्शीपुरा निवासी दो नाबालिग बच्चियां स्कूल जाने के लिए निकली लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची और उनकी गुमशुदगी की सूचना थाना दरगाह पुलिस को परिजनों द्वारा दी गई थी। प्रभारी निरीक्षक थाना दरगाह शरीफ ने शनिवार दोपहर को बताया कि इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया गया है।