पनागर: बम्होरी बगीचा में जुआ खेलते 3 जुआरी गिरफ्तार, ₹800 और ताश के पत्ते जब्त
पनागर थाना पुलिस को सोमवार सुबह 8 बजे सूचना मिली की कुछ जुआरी बम्होरी बगीचा में जुआ खेल रहे है।सूचना पर मौके पर घेराबंदी करते हुए नारायण,अरविंद और सद्दाम को गिरफ्तार करते हुए मौके से 800 रु और ताश पत्ते जब्त कर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।