लहार: लहार में पटवारियों ने किया शासन की कार्यवाही का विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Lahar, Bhind | Nov 23, 2025 SIR सर्व को लेकर गहन पुन्नीक्षण का कार्य जारी है, जिसमें पटवारी को सुपरवाइजर बनाया गया है,इसके चलते कुछ पटवारियों पर कार्रवाई भी की गई हैलहार नगर में आज जिले भर के पटवारियों ने एकत्रित होकर, शासन की कार्रवाई का विरोध किया,जिले भर से आज 12 से 1के बीच sdm कार्यलय उपस्थिति होकर ज्ञापन दिया शासन की नीतियों को बताया तानाशाही पूर्ण,कहा बिना सूचना के की गई कार्यवाई