राघोगढ़: कंचनपुरा गौशाला के पास से धरनावदा पुलिस ने एक अवैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
राघोगढ़ के धरनावदा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्कर जितेंद्र अहिरवार निवासी महुआपूरा नारौनी रुठियाई को बीते रोज पकड़ा है। 2 नवंबर को थाना प्रभारी प्रभात कटारे ने बताया, मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही की गई। दो प्लास्टिक की बड़ी कैनौ में 75 लीटर अवैध शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। 2 नवंबर को आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।