मंझनपुर: सोशल मीडिया पर रुपये के लेनदेन का वीडियो वायरल, महेवाघाट थाने के थानाध्यक्ष और सिपाही को किया गया निलंबित
पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर रुपये के लेनदेन से जुड़ा एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की है। वीडियो के संज्ञान में आने के बाद जांच के क्रम में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर थाना महेवाघाट में तैनात आरक्षी शिवम सिंह परिहार और थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है।