सिंघेश्वर: सिंहेश्वर में अवैध हथियार व कारतूस के साथ दो और चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति धराया
सिंहेश्वर के अलग- अलग जगहों से अवैध हथियार और कारतूस के साथ दो व चोरी की बाइक के साथ एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है. रविवार शाम 5 बजे थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सबसे पहले कटैया से एक युवक को अवैध हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसमें एसआई सुड्डू कुमार भैरयाही पुल के पास गस्ती कर रहे थे इसी दौरान गुप्त सूचना मिली.