राजाखेड़ा: राजाखेड़ा में यूरिया संकट, दूसरे दिन भी थाने से कटे टोकन, एक यूरिया बैग के लिए घंटों लाइन में लगे किसान
राजाखेड़ा में यूरिया संकट, दूसरे दिन भी थाने से कटे टोकन, एक यूरिया बैग के लिए घण्टों लाइन में लगे किसान धौलपुर जिले के राजाखेड़ा क्षेत्र में रबी फसलों के लिए यूरिया खाद की किल्लत जारी है। आज गुरुवार दूसरे दिन भी दोपहर 12 बजे से यूरिया का वितरण किया गया जिसके लिए थाना परिसर से टोकन व्यवस्था की गई। सुबह से ही सैकड़ों किसान आधार कार्ड लेकर थाने पहुंचे