अनूपपुर: दिल्ली ब्लास्ट के बाद फुनगा चौकी पुलिस सतर्क, नेशनल हाईवे पर चलाया चेकिंग अभियान
दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। मंगलवार की दोपहर फुनगा चौकी पुलिस ने नेशनल हाईवे-43 पर चेकिंग अभियान चलाया। चौकी प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने संदिग्ध वाहनों की जांच की और राहगीरों से पूछताछ भी की।इस दौरान पुलिस ने आने-जाने वाले चारपहिया एवं भारी वाहनों की डिक्की और दस्तावेजों की जांच की।